LLB क्या है | वकील कैसे बने | LLb की फुल फॉर्म | L.L.b की फीस कितनी है आदि की पूरी जानकारी what is llb course in hindi


Full Form of LLB- BACHELOR OF LEGISLATIVE LAW or Bachelor of Laws-


law एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है जिसमें व्यक्ति कानून के बारे में विस्तार से पढ़ता है जो 3 वर्ष का कोर्स होता है और 6 सेमेस्टर में बटा हुआ होता है। 
छठवां सेमेस्टर कंप्लीट हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को एलएलबी की डिग्री दी जाती है। जो स्टूडेंट्स Law पढ़ना चाहते हैं लेकिन एडवोकेट की प्रैक्टिस नहीं करना चाहते हैं वो चौथा सेमेस्टर कंप्लीट करके LLB GENERAL की डिग्री ले सकते हैं।
इंडिया में लीगल एजुकेशन की बॉडी है BAR COUNCIL OF INDIA

➤LAW COURSE के दो ऑप्शन है-

1. ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्ष का एलएलबी कोर्स
2. 12वीं के बाद 5 ईयर का एलएलबी ऑनर्स डिग्री जो एक इंटीग्रेटेड कोर्स है।
दोनों में से कोई भी एक तरीके से आप लॉ की डिग्री प्राप्त करके  legal practice कर सकते हैं।
दोनों डिग्रियों में डिफरेंस केवल इतना ही है कि BA.LLB में 1 साल कम लगेगा।

L.L.B. FEES-

LLB की डिग्री प्राप्त करने में आपको 3 वर्ष में 2.5 से ₹300000 तक का खर्चा आ जाता है।

कौनसा कोर्स अच्छा है (which course is best in LLB)-

अगर आपने 12वीं कक्षा में ही ठान लिया कि आपको कानून के क्षेत्र में कैरियर बनाना है तो समय के साथ ही आप 12वीं उत्तीर्ण होते ही आपको एलएलबी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। इस समय आपके लिए 5 वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम बहुत ही अच्छा विकल्प होगा। क्योंकि 3 वर्षीय एलएलबी की तुलना में 5 वर्षीय एलएलबी में आपको 1 वर्ष का कम समय लगेगा साथ ही आप BA भी कर सकेंगे।
which course is best in LLB,what is llb,law degree

Eligibility of LLB-

ग्रैजुएट जैसे- बीए, बीकॉम, बीएससी (न्यूनतम 50% अंक के साथ) यह हर यूनिवर्सिटी में अलग-अलग हो सकता है।

Entrance test for L.L.B-

CLAT- Common Law Admission Test-
   यह एक ऑल इंडिया Entrance test है जो 11 National Law Universities में होता है जो LLB और LLM दोनों के लिए है।

LAWCET - Law common entrance test जो आंध्र प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में होता है।
All India law entrance test- जो नेशनल यूनिवर्सिटी कंडक्ट करती है।
Delhi University law entrance exam- 
Symbiosis entrance test
Aligarh Muslim University law entrance test
Banaras Hindu University undergraduate entrance test
  यह सब law University  है 
 जिस यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में आप ऐडमिशन पाना चाहते हैं उसमें आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा।

➤Entrance Exam Written Test-

    इसमें लिखित टेस्ट देना होता है जिसमें रिजनिंग, मैथमेटिक्स, इंग्लिश और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
एंट्रेंस टेस्ट के बाद पर्सनल इंटरव्यू भी होता है।

LLB में क्या-क्या विषय होते है (what are subject in LLB)-

एल एल बी पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले कुछ सामान्य विषय नीचे दिए गए हैं-
Family law, Labour Law, criminal law, professional Ethics, constitutional law, environmental law, law of contract, company law, legal writing, civil procedure code, legal aids, Property law, law of evidence etc.

किसे करना चाहिए एलएलबी कोर्स (Who should do LLB course)-
        जिन लोगों का प्रेजेंस ऑफ माइंड अच्छा है। जो लोग एक्स्ट्रोवर्टस है, जिनका कम्युनिकेशन और प्रेजेंटेशन स्किल्स बहुत अच्छा है। जिनके पास अच्छी रिसर्च और विश्लेषण दक्षता है।

कहां मिल सकता है जॉब ( You can jobs here)

   एलएलबी करने के बाद जॉब निम्न क्षेत्रों में मिल सकता है-
अदालत और न्यायपालिका में,Law firms में, MNc's में, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में, बैंकों के लीगल डिपार्टमेंट आदि में 

Types of Job/ Scope in LLB-

WHAT IS-LLB-LAW-LAWYER,Types of Job/ Scope in LLB-
   एलएलबी करने के बाद जो पोस्ट मिलती है वह नीचे दी गई है--
Attorney General
District and session judge
Advocate
Notary
Public Prosecutor
Solicitor
Legal Advisor
Trustee
Teacher or lecturer
Law Reporter
Magistrate
Legal Experts
इनके अलावा और भी हो सकते हैं।

LLB के बाद advance course है LLM और PHD-
   LLM जो एक या दो साल का कोर्स है। और LLB के बाद आगे स्टूडेंट्स अपने कैरियर ग्रोथ के लिए LLM कर सकते हैं। या फिर PHD in Law भी  सकते हैं।

लॉ की डिग्री स्टूडेंट्स को केवल जॉब्स ही नहीं बल्कि ऐसी ताकत प्रदान करती है जिससे वह समाज हो रही बुराइयों के खिलाफ लड़ सकते हैं।
अगर आप एक अच्छे लॉयर हैं तो लोगों से आपको बहुत रिस्पेक्ट मिलती है पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों में लॉयर्स जॉब्स पा सकते हैं। 

llb kya hai,llm kya hai,llb ki fees kitni hai,lawyer banne ke liye konsa subject lena padta hai,llb ke liye kitne percentage chahiye,sarkari vakil kaise bane in hindi,bsc llb kya hai,llb karne ke liye age,llb ke baad kya kare

और नया पुराने

लेसन प्लांस इन हिन्दी PDF Download👇👇