💚💚 Good morning WhatsApp status 💙💙 💜💜आपका दिन मंगलमय हो💚💚
"उम्मीदों" से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान
जो घायल भी
"उम्मीदों" से है और,
जिन्दा भी "उम्मीदों" पर हैं..
भगवान से वरदान माँगा
कि
दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो ,
अचानक दोस्त
कम हो गए......😡😡😡
पैसा इन्सान को
ऊपर ले जा सकता है;
लेकिन इन्सान पैसा
ऊपर नही ले जा सकता......
💛💛Good Morning Quote💛💛
इन्सान की चाहत है
कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते
हैं कि रहने को घर मिले...🐦🐦
💗💗Good Morning WhatsApp DP💝💝
☀ गुड मोर्निंग ☀
रिश्तों में वैसा ही
संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है।
हाथ पर चोट लगती है,
तो आँखों से आँसू
निकलते हैं…
और
आँसू आने पर हाथ ही
उनको साफ करता है…_!!
☀ अतिसुन्दर प्रार्थना☀
सुकून उतना ही देना,
प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना, कि,
औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना, कि,
औरों पर बोझ न बन जाए..!!!!!
💛💛Good Morning status💛💛
*ना खुशी खरीद पाता हू ना ही गम बेच पाता
हू
फिर भी मै ना जाने क्यु हर रोज कमाने जाता हू....*✍....
कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..
💛💛Good Morning friends 💛💛
☀ गुड मोर्निंग ☀
जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में
नहीं हैं
बल्कि हमारे
निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!
☀ गुड मोर्निंग ☀
अगर कोई पूछे कि जिंदगी में क्या खोया और
क्या पाया ? ....
.... तो बेशक कहना, जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और
जो भी
पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी।
क्या खुबसूरत
रिश्ता है मेरे और मेरे भगवान के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता
नहीं...✍”॥
💙💙💙💙💙💚💚💚💚💚💜💜💜
*❤ सुप्रभात ❤*
एक किताब की तरह हूँ मैं
कितनी भी पुरानी हो जाए
पर उसके अलफ़ाज़ नहीं बदलेंगे
कभी याद आये तो, पन्ने पलट कर देखना
हम आज जैसे है, कल भी वैसे ही मिलेगे....!!
*❤ सुप्रभात ❤*
*मीठा मोती*
*पैर में से काँटा निकल जाए तो..*
*चलने में मज़ा आ जाता है,*
*और मन में से अहंकार निकल जाए तो..*
*जीवन जीने में मज़ा आ जाता है..*
*चलने वाले पैरों में कितना फर्क है ,*
*एक आगे है तो एक पीछे ।*
*पर ना तो आगे वाले को अभिमान है*
*और ना पीछे वाले को अपमान ।*
*क्योंकि उन्हें पता होता है*
*कि पलभर में ये बदलने वाला है ।*
*" इसी को जिन्दगी कहते है....!!
*❤ सुप्रभात ❤*
*_तकदीर के खेल से_*
*_नाराज नहीं होते_*
*_जिंदगी में कभी_* *_उदास नहीं होते_*
*_हाथों किं लक़ीरों पे_*
*_यक़ीन मत करना_*
*_तकदीर तो उनकी भी होती हैं ,_*
*_जिन के हाथ ही नहीं होते_है।*
*❤ सुप्रभात ❤*
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी।
दरिया -: खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ -: खुद अपना फल नहीं खाते।
फूल -: अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मधुमक्खी -: खुद अपना शहद नही खाती!
मालूम है क्यों..??
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असल जिंदगी हैं।
अपनी जिंदगी में आज एक चीज की तमन्ना है
*''मेरे मालिक''*
जिस की आंखें ये पढ रही है
उसका दामन सदा ''खुशियों'' से भरा रखना...!!
*❤ सुप्रभात ❤*
*मै दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो*
*सिर्फ़ अंधेरे से है,,,,*
*हवा तो बेवजह ही मेरे*
*ख़िलाफ़ है!*
*हवा से कह दो कि खुद को*
*आज़मा के दिखाए,,,,,,*
*बहुत दीपक बुझाती है,*
*एक जला के दिखाए !!*
*❤ सुप्रभात ❤*
*इंसान कभी गलत नहीं होता,*
*उसका वक़्त गलत होता है*
*मगर लोग इंसान को गलत कहते है*
*जैसे के.....*
*पतंग कभी नहीं कटती,*
*कटता तो सिर्फ धागा है*
*फिर भी लोग कहेते हे पतंग कट गयी"..!*
*❤ सुप्रभात ❤*
*प्रतिभा ईश्वर से मिलती है,*
*नतमस्तक रहें..!*
*ख्याति समाज से मिलती है,*
*आभारी रहें..!*
*लेकिन,,,*
*मनोवृत्ति और घमंड स्वयं से मिलते हैं,*
*सावधान रहें..!!*
*❤ सुप्रभात ❤*
*संबंध कभी भी मीठी आवाज़ या सुन्दर चेहरे से नहीं टिकते*
*वो टिकते हैं सुन्दर ह्रदय और कभी ना टूटने वाले विश्वास से*
*❤ सुप्रभात ❤*
लक्ष्मी पुजे धन मिले , गुरू को पुजे ज्ञान !
माँ -बाप को पुजे सब मिले , हो जाए कल्याण !!
माँ वह रोशनी है
जो घर पर साथ रह कर
रास्ता दिखाती है !
पिता वह प्रकाश है
जो दुर रह कर भी
अनुशासन सिखाता है !!
💚💙Good Morning whatsapp status💚💙
*"नाम" और "पहचान"*
*भले ही छोटी हो*
*मगर "खुद" की होनी चाहिए*
*सभी का सम्मान करना*
*बहुत अच्छी बात है, पर*
*आत्मसम्मान के साथ जीना,*
*खुद की पहचान
है!!*
*❤ सुप्रभात ❤*
*वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं*,
*जिनमें न हक़ हो, न शक हो*.
*न अपना हो, न पराया हो,*
*न दूर हो, न पास हो..*
*न जात हो, न जज़बात हो*,
*सिर्फ अपनेपन का*
*एहसास ही एहसास हो!!!!!
*❤ सुप्रभात ❤*
"सारा *जहाॅ* उसीका है
जो *मुस्कुराना* जानता है
*रोशनी* भी उसीकी है जो शमा
*जलाना* जानता है
हर जगह *मंदिर,मस्जिद, गुरूद्वारे* है।
लेकीन *इश्वर* तो उसीका है जो
"सर" झुकाना जानता है..!!
*❤ सुप्रभात ❤*
*इंसान की आर्थिक स्थिति*
*कितनी भी अच्छी हो*,
लेकिन
*जीवन का सही आनंद लेने के लिए*
*उसके मन की स्थिति अच्छी होनी चाहिए।*
*जय श्री कृष्ण*
*❤ सुप्रभात ❤*
*अमीरों के चेहरे पे कभी,*
*मुस्कान नहीं होती ...*
*सब कुछ खरीद सकती है,*
*दौलत इस दुनिया में ...*
*गरीब के चेहरे पे कभी,*
*थकान नहीं होती ...*
*पर शुक्र है मुस्कुराहट,*
*किसी की गुलाम नहीं होती ...*
*❤ सुप्रभात ❤*
*🌹जो बाहर की सुनता है*
*वो बिखर जाता है*
*जो भीतर की सुनता है*
*वो सँवर जाता है*
*ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी*
*फर्क रंगों का है*
*मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर*
*और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर।*
*माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है,*
*लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने रोका है !*
जय श्री राम
*❤ सुप्रभात ❤*
सब को इकट्ठा*
*रखने की ताकत*
*प्रेम में है*
*और*
*सब को अलग*
*करने की ताकत*
*भ्रम में है।*
*कभी भी मन मे भ्रम ना पाले*
*""सदा मुस्कुराते रहिये""*
*🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*
*❤ सुप्रभात ❤*
*संत और बंसत में* ,
*एक ही समानता है*,
*जब बंसत आता है* ,
*तो प्रकृति सुधर जाती है* ,
*और संत आते है* ,
*तो संस्कृति सुधर जाती है*
*❤ सुप्रभात ❤*
*संघर्ष पिता से सीखे...!*
*संस्कार माँ से सीखे...!!*
*_बाकी सब कुछ दुनिया सिखा देगी...!!!_*
Good Morning
*❤ सुप्रभात ❤*
*बस दिल जीतने का*
*मक़सद रखो !*
*दुनिया जीतकर तो*
*सिकन्दर भी*
*ख़ाली हाथ ही गया !!*
💚💙Good Morning whatsapp status💚💙
🌞प्रातः कालीन अभिवादन🌞
*✍🏻"स्वयं को माचिस की तीली न बनाएँ,*
*जो थोड़ा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे,*
*स्वयं को वह शांत सरोवर बनाए,* *जिसमें कोई अंगारा भी फैंके तो,*
*...वह खुद ही बुझ जाए...।।"*
👳👳 *ख़ुश रहें... स्वस्थ रहें👦👦👦 *मस्त रहें*...😛😛😛
*❤ सुप्रभात ❤*
*सबसे तेज वही चलता है,*
*जो अकेला चलता है,*
*लेकिन*
*दूर तक वही जाता है जो*
*सबको साथ लेकर चलता है।*
*"कोशिश करे कि जिँदगी का हर लम्हा*
*अपनी तरफ से हर किसी के साथ*
*अच्छे से गुजरे,*
*.....क्योकि, जिन्दगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिन्दा रहती हैं......*
💕Good Morning status💕
*❤ सुप्रभात ❤*
*पेड़ कभी भी डाली*
*काटने से नहीं सुखता,*
*पेड़ हमेशा जड़
काटने से*
*सूखता हैं….*
*वैसे ही इंसान अपने*
*कर्म से ही नहीं
बल्कि अपनी*
*छोटी सोच और गलत*
*व्यवहार से हारता हैं.....✍*
*❤ सुप्रभात ❤*
*स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,*
*गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,*
*दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून
नहीं है,*
*और* *आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन
सब्र नहीं*
*❤ सुप्रभात ❤*
*बिखरने के तो लाख बहाने मिल जायेगे,*
*आओ हम जुड़ने के अवसर ढूंढे....*
*यह जरूरी नही की हर शख्स मुझसे मिलकर खुश हो*
*मगर मेरा प्रयास यह रहता है कि
मुझसे मिलकर कोई दुखी न हो* 🌷
🌞प्रातः कालीन अभिवादन🌞
दो ही चीजें ऐसी
हैं,
जिस में किसी का
कुछ नहीं जाता....
एक ' मुस्कुराहट '
और दूसरी ' दुआ'
हमेंशा बांटते रहें !!
🌹GOOD
MORNING quote🌹
हरे भरे पेड पर
सूखी डाली
नही होती.
मुस्कुराते
होठों पर कभी गाली नही होती.
जो बन्दा झुक जाए
प्रभू के
चरणों मे
उसकी झोली कभी खाली नही होती.!!
*❤ सुप्रभात ❤*
*"अच्छे" और "सच्चे"
रिश्ते*
*न तो "खरीदे" जा सकते हैं,*
*न ही "उधार" लिऐ जा सकते हैं*
*इसलिए*
*उन लोगों को जरूर "महत्व" दें*
*जो "आपको" महत्व देते हैं..*
🌹🌞
*सुप्रभात*🌞🌹
आपका दिन मंगलमय
हो।
💚💚💚 "इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें।
और इतना बड़ा मन रखिए कि जब आप खड़े हो जाऐं,
तो कोई बैठा न रह सके।"💙💙💙
*हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है लेकिन कीचड़ से*
*कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता*
🌞🌹
*जय श्री कृष्णा*🌹🌞
*"बड़प्पन" वह गुण है*
*जो पद से नहीं "संस्कारों"*
*से प्राप्त होता है।*
*_परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं_*,
*जितना अपनों को अपना बनाए रखना*
💐🌹🙏🏻
*सुप्रभात*🙏🏻🌹💐
•●‼ *आपका दिन शुभ हो*!!
Good morning all friends 🙏🙏🙏🙏
Good morning all friends 🙏🙏🙏🙏
good morning quotes in hindi font
hindi good morning wallpaper
good morning in hindi images
good morning quotes in hindi with photo
Whatsapp hindi quotes
Good Morning whatsapp quotes
good morning whatsapp status
Good Morning whatsapp sms in hindi