Latest happy Diwali wishes 2021 | Diwali shayari,sms,status in Hindi | Deepavali greeting cards 2021

Latest happy Diwali wishes 2021

Happy Diwali wishes status in Hindi

जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और
राते रोशन हो,
कामयाबी छुट्टी रहे आपके कदम हमेशा,
ऐसी दीपावली हो इस बार।

मक्के की रोटी, आम का अचार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको, दिवाली का त्यौहार।

Latest happy Diwali wishes 2021
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
 चाहते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।।

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहे।।
आई आई दीपावली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दीपावली की बधाई।

हर दम खुशियां हो साथ,
कभी ना हो दामन खाली,
हम सब की तरफ से,
आपको हैप्पी दिवाली।।

Diwali wishes SMS, shayari, status in Hindi

हरदम खुशियाँ हो साथ, 
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको हैप्पी दीवाली।।
Latest happy Diwali wishes 2021

आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नति का सरपे ताज हो,
विश यू अ वैरी हैप्पी दिवाली।।
HAPPY DEEPAWALI


आशीर्वाद मिले बडो से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते है हम दिल से,
  हैप्पी दिवाली।

फूलों की शुरुआत कली से होती है,
 जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
 प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है।।
हमारी तरफ से आपको दीपावली
की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

सफलता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देकते रह जाये।।
       शुभ दिवाली Happy Diwali

Latest happy Diwali wishes 2021
दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!


HAPPY DEEPAWALI 2021

Diwali WhatsApp status wishes SMS, shayari, status in Hindi 

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये,
लक्समी जी आपके घर में साम्ये,
भूल कर भी आप के जीवन मैं,
आगे कभी भी एक दुःख न आये 
 happy diwali


आई है दिवाली देखो
संग लायी खुशिया देखो
यहाँ वहाँ जहाँ देखो
आज डीप जगमगाते देखो

हैप्पी दिवाली

Latest happy Diwali wishes 2021

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार
दिवाली की शुभकामनाएं!

HAPPY DEEPAWALI  STATUS

 
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगना और प्यार से दिवाली मनाना.
अंधेरा हुआ दूर रात के सा
नयी सुबह आई दिवाली लेके आज
अब तक आंख्ने खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की सुबह कामना साथ लाया है. ..

गुल ने भेजा गुलफ़ाम है,
तारो ने भेजा सलाम है,
बधाई हो आप को दिवाली,
हमारा दिल से बस यही पैग़ाम है..
HAPPY DEEPAWALI

Read Aloso-
और नया पुराने

लेसन प्लांस इन हिन्दी PDF Download👇👇