सामाजिक अध्ययन बीएड लेसन प्लान इन हिंदी पीडीएफ | B.ED KA LESSON PLAN IN HINDI

 बीएड लेसन प्लान इन हिंदी पीडीएफ B.Ed Lesson Plan in Hindi PDF

social-science-lesson-plan-hindi-pdf.

social-science-lesson-plan-in-hindi-class -8

प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद पर लेसन प्लान/पाठ योजना 

विद्यालय का नाम- अपनी स्कूल का नाम व स्थान लिखें 
कक्षा-8
कालांश- 4
विषय- सामाजिक अध्ययन
वर्ग- A
दिनांक-
अवधि- 30 मिनट
प्रकरण- प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद

➤शिक्षण के उद्देश्य :- 
क्र.स. 
 शिक्षण उद्देश्य 
अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन 
1.
ज्ञानात्मक
1.विद्यार्थी प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद के बारे में प्रत्याभिज्ञान कर सकेंगे।
2.विद्यार्थी प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
2.
अवबोध
1.विद्यार्थी प्रधानमंत्री के कार्य मंत्री परिषद के गठन के बारे में समझ सकेंगे
2. विद्यार्थी प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के बारे में व्याख्या कर सकेंगे।
3.
कोशल
1.विद्यार्थी प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद के बारे में प्राप्त ज्ञान का प्रयोग नवीन परिस्थितियों में कर सकेंगे।
2.विद्यार्थी प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद के बारे में प्राप्त ज्ञान को अन्य व्यक्तियों को प्रदान कर सकेंगे।
4.
सशल
1.विद्यार्थी प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद के गठन एवं कार्यों को लेख बद कर परिचर्चा कर सकेंगे।
2. विद्यार्थी देश के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची बना सकेंगे।
5.
6.
अभिवृती
अभिरुचि
1.विद्यार्थियों में मंत्री परिषद के बारे में ज्ञान प्राप्त करने की अभिवृत्ति विकसित हो सकेगी।
1.छात्र इसके बारे में प्राप्त ज्ञान को प्रसारित करने में रुचि रख सकेंगे।

➤शिक्षण बिंदु- 
1.प्रधानमंत्री व मंत्री परिषद 
2.सामान्य परिचय मंत्री परिषद का गठन 
3.प्रधानमंत्री के कार्य।

➤शिक्षण सहायक सामग्री- लपेट फलक, झाड़न, संकेतक, चौक, श्यामपट्ट, वर्तमान प्रधान मंत्रियों का चित्र एवं उनके कार्यों को प्रदर्शित करता हुआ चार्ट।

➤शिक्षण विधियां- व्याख्यान व प्रश्नोत्तर विधि

➤पूर्वज्ञान- विद्यार्थी प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं।

   ➤प्रस्तावना :-
क्र. स.
छात्र अध्यापक क्रियाएं
छात्र क्रियाए
1.
संसद में किस सदन का चुनाव प्रत्यक्ष रूप में जनता करती है?
लोकसभा
2.
लोकसभा में जिस दल को बहुमत प्राप्त होता है उसे क्या अधिकार प्राप्त हो जाता है?
सरकार बनाने का
3.
सरकार का मुखिया या प्रमुख कौन होता है?
प्रधानमंत्री
4.
प्रधानमंत्री की सहायता हेतु किस का गठन किया जाता है
मंत्री परिषद
5.
प्रधानमंत्री के मंत्री परिषद के गठन एवं कार्यों के बारे में आप क्या जानते हैं?
समस्यात्मक
➤उद्देश्य कथन :-
   विद्यार्थियों आज हम प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद के कार्यों के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे।

➤प्रस्तुतीकरण(पाठ का विकास) :-
शिक्षण बिन्दु
छात्राध्यापक क्रियाएं
छात्र क्रियाएं
श्यामपट्ट कार्य
1. प्रधानमंत्री और मंत्री परिषद
विकासात्मक प्रश्न-
1 मंत्रिपरिषद का मुखिया कौन होता है?
2 देश में सरकार कौन चलाता है?
3 प्रधानमंत्री के मंत्री परिषद के बारे में आप क्या जानते हैं?
छात्राध्यापक कथन-
देश में कार्यपालिका का मुखिया प्रधानमंत्री होता है संसदीय शासन व्यवस्था के अनुसार भारत में राष्ट्रपति केवल संवैधानिक प्रमुख होता है।यह पद देश की प्रतिष्ठा गरिमा और गौरव से जुड़ा हुआ है।
अतः राष्ट्रपति की समस्त शक्तियों का वास्तविक प्रयोग प्रधानमंत्री और उसकी मंत्री परिषद के द्वारा ही किया जाता है।
मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल में अंतर यह होता है कि मंत्रिपरिषद में वह सब सदस्य होते हैं जिन्हें कोई भी मंत्री पद दिया गया है लेकिन मंत्रिमंडल में केवल महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री ही होते हैं जिन्हें कैबिनेट मंत्री कहा जाता है।

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री व उसका मंत्री परिषद 
निरुत्तर



विद्यार्थी तथ्य को ध्यान पूर्वक सुनेंगे तथा समझेंगे







राष्ट्रपति की शक्तियों का प्रयोग प्रधानमंत्री व मंत्री परिषद द्वारा किया जाता है।

बोध प्रश्न -
1. राष्ट्रपति की शक्तियों का प्रयोग कौन करता है?

प्रधानमंत्री व उसकी मंत्री परिषद

2. मंत्री परिषद का गठन
विकासात्मक प्रश्न-
1 मंत्री परिषद में किस प्रकार के मंत्री होते हैं?
2. मंत्रिमंडल के सदस्य कौन होते हैं?
3. मंत्रिमंडल के गठन के बारे में आप क्या जानते हैं?
छात्र अध्यापक कथन-
संसद की 200 दिन होते हैं लोकसभा व राज्यसभा सरकार चलाने का कार्य करने वाला प्रधानमंत्री एवं उसका मंत्री परिषद इन्हीं के सदस्यों से मिलकर बनते हैं।
मंत्री परिषद का गठन-आम चुनाव के बाद लोकसभा में जिस दल या दलों के गठबंधन को बहुमत मिलता है उस दल या गठबंधन के सदस्यों के द्वारा एक नेता का चुनाव किया जाता है बहुमत दल के इसी नेता को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त करता है।
प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्ट्रपति मंत्री परिषद के सदस्यों को नियुक्त करता है।

कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्री और उपमंत्री
कैबिनेट मंत्री 
निरुत्तर





विद्यार्थी ध्यान पूर्वक सुनेंगे व समझेंगे।

सरकार चलाने का कार्य प्रधानमंत्री पर मंत्री परिषद करते हैं।





प्रधानमंत्री बहुमत दल का नेता होता है।

बोध प्रश्न-
1. प्रधानमंत्री किस दल का नेता होता है?

बहुमत दल का


3. प्रधानमंत्री के कार्य-
विकासात्मक प्रश्न-
1.प्रधानमंत्री को शपथ कौन दिलाता है?
2.प्रधानमंत्री की मंत्रिपरिषद में कौन-कौन हो सकते हैं?
3. प्रधानमंत्री के कार्य क्या है?
छात्राध्यापक कथन -
प्रधानमंत्री मंत्री परिषद का मुखिया होता है इसके कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं जैसे-
1.मंत्रियों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को परामर्श देना।
2. मंत्रियों में विभागों का वितरण व पुनर्गठन।
3. मंत्री परिषद के सदस्यों में समन्वय स्थापित करना।
4. मंत्री परिषद की बैठकों की अध्यक्षता करना।
5.बहुमत दल का नेता होने के कारण वह सदन का पीने का होता है।
6.वह राष्ट्रपति व मंत्री परिषद के बीच संपर्क कड़ी का कार्य करता है।
7.प्रधानमंत्री समय-समय पर राष्ट्रपति को महत्वपूर्ण वैधानिक मामलों और कार्यपालिका के निर्णय के बारे में जानकारी देता है।

राष्ट्रपति
कैबिनेट मंत्री ,राज्य मंत्री, उप मंत्री
निरुत्तर।





लोकसभा के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व।





आपातकालीन शक्तियों का वास्तविक प्रयोग।

बोध प्रश्न-
1. मंत्री परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?
2. मंत्रियों के विभागों का वितरण कौन करता है?

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री


➤ मूल्यांकन प्रश्न :-
1. मंत्रियों में विभागों का वितरण....... करता है।
2.राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों का वास्तविक प्रयोग करता कौन है?
3. राष्ट्रपति किसे प्रधानमंत्री नियुक्त करता है?
4. मंत्रियों को विभागों का वितरण कौन करता है?
5. मंत्री परिषद के गठन के बारे में बताइए।
➤ गृहकार्य :-
प्रधानमंत्री केेे कार्यों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

लेसन प्लान pdf डाउनलोड  करें 

Click To Download

और नया पुराने

लेसन प्लांस इन हिन्दी PDF Download👇👇